G9

अथ नवमोऽध्यायः- राजविद्याराजगुह्ययोग

( प्रभावसहित ज्ञान का विषय )

( जगत की उत्पत्ति का विषय )

( भगवान का तिरस्कार करने वाले आसुरी प्रकृति वालों की निंदा और दैवी प्रकृति वालों के भगवद्भजन का प्रकार )

( सर्वात्म रूप से प्रभाव सहित भगवान के स्वरूप का वर्णन )

( सकाम और निष्काम उपासना का फल)

( निष्काम भगवद् भक्ति की महिमा )

ॐ तत्सदिति श्रीमद्भगवद्गीतासूपनिषत्सु ब्रह्मविद्यायां योगशास्त्रे श्री कृष्णार्जुनसंवादे राजविद्याराजगुह्ययोगो नाम नवमोऽध्यायः ॥9॥